सिर्फ एक व्हाट्सप्प मेसेज भेजते ही आपका फोन हैक
जी हाँ दोस्तों आज एकबार फिर हम आपके बीच में लाये एक ऐसा टॉपिक जिसके बारे आपने कही कल्पना भी नहीं को होगी ये एक ऐसा हैक है जिससे आपको एक मैसेज के द्वारा आपका मोबाइल हैक कर लिया जाता है और आपको कुछ भी पता नहीं होता और वो आपके फोन को हैंक कर देता है ।
आपका मोबाइल आपके पास है और आप को कानो-कान खबर नहीं रहती है की आपका मोबाइल कोई और ऑपरेट कर रहा है तो आएये दोस्तों इसके बारे में चर्चा करते है और इससे कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में जानेगे तो शुरू करते है।
कई बार हमारे पास ऐसे मेसेज आते है व्हाट्सप्प पर की आपको मिला है गोल्ड व्हाट्सप्प और अभी इनस्टॉल करे और इसमें आप पाएंगें ऐसे फीचर ऐसे बहुत से कॉम्प्लिमेंट्स दिए होंगे तभी आप बिना सोचे समझे कहेंगे कि बड़ी ही कमाल की चीज है चलो इंस्टाल करते है ।
जी हाँ दोस्तों ऐसा ही कुछ मेसेज आजकल व्हाट्सप्प पर वायरल हो रहा है और ये आपके पास कभी भी किसी वक्त आ सकता है जिसका नाम है व्हाट्सअप गोल्ड मार्टिनेली वीडियो नाम का मेसेज आखिर में ये व्हाट्सप्प गोल्ड क्या है और ये मार्टिनली वीडियो क्या है क्या ये हमारे लिए खतरनाक है आइये जानते है।
ये व्हाट्सप्प नाम का मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है ये एक तरह का वाइरस है या स्पेम है ये कोई नया नहीं ये 2016 में भी बहुत वायरल हुआ था लेकिन ये एकबार फिर वापस आ गया है दोस्तों ये एक तरह का स्केम है कह दे तो ये आपके साथ एक तरह का ऑनलइन धोखा किया जा रहा है और इस मेसेज में आपको बताया जाता है कि इस गोल्ड व्हाट्सप्प को इनस्टॉल करने से प्रीमियम फीचर मिलेंगे जहा पर आप 100 फोटोज एक साथ भेज सकते हो मतलब जो नार्मल व्हाट्सप्प है उससे कई गुना ज्यादा फीचर आपको इस गोल्ड व्हाट्सप्प में मिलेंगे और आपको बताया जाता है की इस लिंक को क्लिक कीजिये या इसको इनस्टॉल कीजिये तो जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हो तो आप एक ऐसे वेबसाइट पर पहुँच जाते है जहा पर हो सकता है आपको कई सारे एड्स दिखये जाये पॉप ओपन हो या फिर हो सकता हो वो आप से कोई फॉर्म भरवाए आपकी की डिटेल भरने को बोले रजिस्ट्रेशन कराये या साइन उप करवाए जिसे आपकी डिटेल मांग ले और इसके बाद आप व्हाट्सप्प गोल्ड यूज़ कर सकते है हो सकता है जो हैकर है स्कैमर है आपकी पर्सनल डिटेल लने के लिए या फिर आपके मोबाइल को हैक कर के आपके जो डेटा है उसके लेने के लिए आपके ये सब काम करवाएगा
ऐसे ही कई मेसेज आपको व्हाट्सप्प के द्वारा आपको लालच देंगे की इसको ऐसे करो और ये इना जीतो इसकी मदद से वो आपके डेटा को चुरा लेता है।
इससे बचने के लिए कोई भी लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही कोई ऐप इनस्टॉल करे और ना ही किसी लालच में आकर कोई भी मेसेज को आगे सेंड ना करे जिससे उसको नुकसान हो ।
Comments
Post a Comment