क्या कोई भी IMEI नंबर से कर सकता है आपका फोन ट्रैक जानिए सच
जी हाँ दोस्तों आज एक बार फिर हम आपके बिच में लाये एक बेहद उपयोगी सुचना जिससे जानकर आप चौक जायेंगे की ऐसा भी सम्भव हो सकता है क्या ? ये सच की हर एक मोबाइल और स्मार्ट फोन का IMEI नंबर होता है और ये हमारे फोन का सबसे महत्वपूर्ण नंबर होता है और आपके मन भी ये सवाल आया होगा कि किसी यूजर या हैकर के पास IMEI नंबर हो तो वो कुछ भी कर सकता है ऐसे कई सवाल आपके दिमाग में जरूर आ रहे होंगे लेकिन चिंता ना करें हम आपको पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
यहाँ पर कोई युसर या कोई हैकर IMEI नंबर से क्या क्या कर सकता है ये जाने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की आखिर में ये IMEI नंबर होता क्या है और इसमें और इसका मोबाइल फोन में क्या उपयोग है IMEI यानि इंटरनेशनल मोबाईल ईकुंपमेंट आइडेंटिटी होता है और इसे IMEI नंबर भी कहते है और ये सबसे यूनिक नंबर होता है और ये हर मोबाइल फोन ये IMEI नंबर जरूर देखने को मिल जाता है यहाँ पर आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर जानना है तो सिंपल काम है आपने अपने मोबाइल के डाइल पेड में जाकर टाइप करें *#06# डाइल करने के बाद यहाँ पर जो आपके मोबाइल का IMEI नंबर है वो आपको बता देगा इसी प्रकार आप किसी भी मोबाइल का IMEI है वो इस कोड नंबर की मदद से पता कर सकते है IMEI का इस्तेमाल यहाँ पर मोबाइल की पहचान करने के लिए इस्तेमाल करते है ।
IMEI नंबर के दो महत्वपूर्ण उपयोग -
1.उस मोबाइल की पहचान करने के लिए ।
2. उस मोबाइल के खो जाने पर या चोरी हो जाने पे उसे ट्रैक करने के लिए ।
आपने अक्सर देखा होगा जब भी आपका फोन कभी खो जाता है या चोरी हो जाता है ऐसे में आप पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करने जाते है तो वहा पर पुलिस वाला आपको आपके मोबाइल के IMEI नंबर पूछेगा ऐसे में जो पुलिस वाला है वो IMEI नंबर को या उस फोन को ब्लैक लिस्ट भी कर सकता है इसका मतलब ये है की एक बार किसी भी मोबाइल के IMEI नंबर को ब्लैक लिस्ट करने से उस मोबाइल में कोई भी सिमकार्ड उपयोग नहीं कर सकते है और न तो वो किसी भी प्रकार का इंटरनेट या डेटा का उपयोग नहीं कर सकता है।
यहाँ पे पुलिस वाले आपके IMEI नंबर को सभी टेलीकॉम कम्पनी को दे देते है और कहते है की इस IMEI नंबर वाले मोबाइल में आपके कम्पनी का सिम कार्ड ऐक्सेस करने ना दे इस प्रकार आपका फोन और IMEI नंबर ब्लैक लिस्ट होता है ।
आखिर कोई भी हैकर हमारे IMEI नंबर से क्या क्या कर सकता है क्या? वो फोन हैक कर सकता है आइये जानते है जिस किसी के पास आपका IMEI नंबर होगा वो आपके फोन को क्लोन कर सकता है मतलब एक ही IMEI नंबर से दो फोन को चला सकता है और आपको नुकसान पंहुचा सकता है आप अपना IMEI गुप्त रखे और सुरक्षित रहे ।
Comments
Post a Comment