इंटरनेट की ऐसी काली दुनिया जहाँ हमे जाना मना है
जी हाँ दोस्तों आज एक बार फिर हम आपके बिच में उपस्थित हुए है एक ऐसा तथ्य लेकर जिससे आपको सुनकर बड़ी हैरानी होगी लेकिन ये सब सच है क़ि इंटरनेट क़ि एक ऐसी भी दुनिया है जहाँ आम लोगो का जाना मना है आज के समय में ये इंटरनेट हमारे जिंदगी का हिस्सा बन चूका है मानो हम इसके बिना ना रह सकते है और ना ही जी सकते है हम सभी लोग इंटरनेट के आदि यानि पुरे नसेड़ी बन चुके है इंटरनेट जैसा हमें दिखाई देता है वैसा बिलकुल भी नहीं है इंटरनेट क़ि एक अलग ही दुनिया है एक काली दुनिया है जिसके बारे में बहुत ही कम ही लोग जानते है।
जी हां दोस्तों इंटरनेट पर जो कुछ भी हम लोग सर्च करते है और जो कुछ भी हम देखते है जो कुछ भी हमे दिखाया जाता है वो सिर्फ इंटरनेट का 4% भाग है अब आप सोच रहे होंगे क़ि ये बाकी 96% भाग है वो किस काम आता है और ये 96% भाग इंटरनेट क़ि दुनिया में क्या है और इसके बारे मे हम लोग भी नहीं जाते है ।
ऐसा क्या है इस 96% भाग में जो हमें इंटरनेट क़ि दुनिया में नहीं दिखाया जाता है तो आइये दोस्तों हम जानते है इसके बारे में
इंटरनेट एक ऐसा जाल है जो और एक ऐसा बड़ा नेटवर्क है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते है और ना ही इसकी कल्पना कर सकते है इसलिए इंटरनेट को तीन भागो में बता गया है।
1. सरफेस वेब (SURFACE WEB)
2. डीप वेब (DEEP WEB)
3. डार्क वेब (DARK WEB )
1. सरफेस वेब (SURFACE WEB) - इंटरनेट पे जो कुछ भी हमे दिखाया जाता है और जो भी हम देखते है ये सारा का सारा सरफेस वेब कहलाता है जैसे हम जब भी गूगल में कुछ सर्च करते है और कोई वेब साइट खोलते है और उसे हमें जो कुछ भी दिखाया जाता है वो सरफेस वेब में आता है किसी सर्च इंजन में जो फाइल या वेब पेज है वो सब इंडेक्स होता है ये सारा सरफेस वेब कहलाता है इंटरनेट क़ि दुनिया में जो कुछ पब्लिक के लिए जो भी डेटा उपलब्ध है वो सारा सरफेस वेब है ।
2. डीप वेब (DEEP WEB) - इंटरनेट क़ि दुनिया में जो कुछ भी आपसे छुपाया जाता है और आपको जो कुछ भी नहीं दिखाया जाता और जो भी गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं होता है और ये सारा का सारा भाग डीप वेब कहलाता है डीप वेब को देखने के लिए या इसका एक्सेस पाने के लिए आपके पास इसकी एक उचित आई डी या इसके लॉगिन आई डी और पासवर्ड होने जरुरी है या इसके उचित यूआरएल या एक उचित पता होना भी आवश्यक है और इसके बाद ही आप आप किसी भी फाइल को एक्सेस कर सकते है ये फाइल किसी भी प्रकार के सर्च इंजन में इंडेक्स नहीं होती है मतलब ये क़ि आप किसी भी सर्च इंजन में इसको सर्च करेंगे तो ये इंडेक्स नहीं होगी।
3. डार्क वेब (DARK WEB ) -इसका मतलब है काला वेब जहाँ पर सिर्फ गैर क़ानूनी काम ही होते है ये इंटरनेट का ऐसा भाग है जो पूरी तरह से गैर क़ानूनी होता होता है इसलिए इसे इंटरनेट की काली दुनिया भी कहलाती है इसमें जो कुछ भी आपको दिखाया जाता है और जो कुछ भी कराया जाता है और जो कुछ भी आपको फाइल और जानकारी दी जाती है वो सारा का सारा का सारा गैर क़ानूनी होता है और हैकर इस डार्क वेब का उपयोग करते है।
दोस्तों आप कभी भी इस डार्क वेब का उपयोग ना करें ये पूरी तरह से गैर क़ानूनी है ।
Comments
Post a Comment