स्मार्ट फोन के बारे में 5 झूठ जिसे आप और हम नहीं जानते
आइये हम शुरू करते है
1. कुछ फोन कम्पनी वाले बताते है की फोन को पेट्रोल पंप पे फोन न चलाये नहीं तो फट सकता है फोन लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है ये सिर्फ हमें बेवकूफ बनाने के लिए होता है अगर ऐसा कुछ होता तो पेट्रोल पंप वाले खुद फोन का उपयोग नहीं करते और यदि वे इन सब का उपयोग नहीं करते तो वो किसी भी प्रकार के इंटरनेट का भी उपयोग नहीं कर पाते और इनका सब काम भी रुक जाता है।
2. ये भी अफवाह फैला फैलाई जा रही है की रात भर फोन चार्ज करने से फट जाती है बैटरी लेकिन ऐसा कुछ नहीं ये बात सिर्फ पुराने फोन के लिए लागू होती है क्योकि उनमे कोई स्मार्ट फीचर नहीं होते है लेकिन आज कल के स्मार्ट फोन की बैटरी भी स्मार्ट हो गयी है वो फुल चार्ज होने के बाद अपना बिजली कनेक्शन काट लेती है।
3. बैटरी पूरी तरह हो जाए ख़त्म तभी ही चार्ज करें हम आपको बता दे की ऐसी कोई बात नहीं की अपने फोन की पूरी बैटरी ख़त्म हो तब ही फुल चार्ज करें कुछ सलाहकर ये बताते है की दो या तीन महीने में बैटरी को पूरी डिस्चार्ज कर के चार्ज कर लेनी चाहिए ताकि चार्जर का चार्ज करने की क्षमता बनी रहे वो बिगड़े नहीं और आपको अच्छी सेवा देता रहे।
4. असली चार्जर से ही मोबाइल को चार्ज करें अन्यथा आपका मोबाइल फट सकता है या ख़राब हो सकता है या आपकी बैटरी ख़राब हो जाती है ये बात तो फोन कम्पनी वाले भी आपको बताता है ताकि उनका असली चार्जर आप उनकी ऊंची कीमत पर सही दाम में खरीद कर ले जाये ताकि उनका मुनाफा बना रहे लेकिन सचाई ये है की जो चार्जर फोन के साथ आता है वो फोन के हिसाब से बना होता है और ये फोन के साथ इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित होता है और काम चलाऊ चार्जर का उपयोग करना खतरनाक हो सकता है अलग-अलग चार्जर का चार्जिंग समय अलग अलग हो सकता है लेकिन ये बैटरी पे कोई असर नहीं करते है।
5. चार्जिंग के दौरान स्मार्ट फोन से बात न करे अन्यथा फट सकता है फोन ये भी बताया जाता है कि चार्जिंग के दौरान फोन का उपयोग करने से फोन गर्म हो जाता है जिससे बैटरी फट जाती है ऐसा कुछ नहीं ये सिर्फ फोन के के हार्डवेयर में खराबी और बैटरी के खराब होने की वजह से हो सकता है और ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और कुछ खास बातों का ध्यान रखे ।
Comments
Post a Comment