व्हट्सप्प में PDF फाइल को कैसे भेजते है
image-copyrightजी हाँ दोस्तों आज हम आपके बीच में लाये है एक रोचक ट्रिक जो हर कोई इसे जानना चाहेगा क्योकि जब हमे किसी बड़ी फाइल्स की जरुरत होती है तो उसको सीधे हम व्हाट्सप्प पर किसी को भेज नहीं सकते इसलिए हमे उसको PDF बनाना आना जरुरी है क्योकि PDF फाइल्स बनाने के बाद वो फाइल्स हम किसी को भी व्हाट्सप्प पर भेज सकते है ।
लेकिन ये बात कुछ लोगो को पता है की किसी बड़ी फाइल्स को व्हाट्सप्प के द्वार हम सिर्फ PDF के जरिये ही भेज सकते है हम उसको सीधे ही नहीं भेज सकते इसलिए आज हम आपको बताएंगे की कैसे हम एक PDF फाइल बना सके है और कैसे हम उसको व्हाट्सप्प के जरिये किस को भी भेज सकते है।
हाल ही में व्हाट्सप्प ने एक नए फीचर शुरू किया है जिसका नाम है डॉक्यूमेंट जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों को PDF फाइल भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते है बड़े ही आसानी से ।
सबसे पहले आपको व्हाट्सअप को उपडेट करना है तो आप जाइये प्ले स्टोर पर और सर्च कीजिये व्हाट्सप्प तो फिर आपको वहा से व्हाट्सप्प के नए वर्जन को डाउनलोड कर लेना है फिर इसको आपने ओपन कर लेना है अब आप यहाँ देख सकते है कि जो किसी को आपको वो पीडीऍफ़ भेजना है उसे आपको ओपन कर लेना है और आप वह देखेंगे की जो व्हाट्सप्प ने नए फीचर डाक्यूमेंट्स निकाला है उसको ओपन करना है और इसके बाद में वो सीधा आपको डोकुमनेट में ले जाएगा वहा से आप किसी भी एक PDF फाइल को चुन सकते है तो देखिये यहाँ पर आपके फोन में PDF फाइल सेंड हो रहा है तो इस तरह आप अपने दोस्त को PDF फाइल को भेज सकते है और एक और तरीका है हमारे पास जो हम आपको बताएंगे की आप चाहे तो आप सीधे फाइल मैनेजर से भी PDF फाइल को सेंड कर सकते है।
सबसे पहले हमे फाइल मैनेजर में जाना है और उसके बाद आपको उस PDF फाइल को सेलेक्ट करना है और ऊपर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा शेयर का सामान्य उस पर क्लिक करना है उसके बाद आप देख सकते है की वहा पर आपको व्हाट्सप्प दिखाई देगा और आपको व्हाट्सप्प सेलेक्ट कर लेना है और उस पे क्लीक करना और जिसको भी आप भेजना चाहते है उसको भेज दे एक बात का ध्यान रखे जिको भी आप PDF फाइल भेज रहे है उसके पास भी व्हाट्सप्प का न्यू वर्जन होना जरुरी है नहीं तो उसको ये PDF फाइल दिखाई नहीं देगी उसको सिर्फ एक डेफोल्ड मेसेज की तरह दिखाई देगा और वो नहीं खुलेगा और नहीं उसे आप देख सकोगे ऐसे में आप जिसे भी PDF फाइल भेजना चाहते है उसे पहले आप उसको न्यू व्हाट्सप्प इनस्टॉल करवा ले ताकि आपको कोई दिक्क्त नहीं आये और तभी ये फाइल आप उसको भेज सकते है तो दोस्तों हमेशा इस बात का ध्यान रखे की जिसके पास लेटेस्ट वर्जन हो उसे ही भेजे और लेटेस्ट वर्जन वाले ही PDF फाइल देख सकते है डाउनलोड और भेज सकते है ।
Comments
Post a Comment