फोन में GB व्हाट्सप्प कैसे डाउनलोड करे
image copyrightsजी हाँ दोस्तों आप सबके दिमाग ये सवाल जरूर आ रहा होगा की ये GB व्हाट्सप्प आखिर है क्या तो ये हम बाद में बताएंगे पहले आपको ता दे की इसको डाउनलोड कैसे करते है क्योकि इसके सबसे बेस्ट स्मार्ट फीचर की वजह से हर कोई इससे इनस्टॉल करना चाहेगा तो दोस्तों हम लाये है आपके लिए कुछ ऐसी विधि जिससे आप बिना किसी एरर के इसे डाउनलोड कर सकेंगे तो आइये दोस्तों हम इसे और विस्तार से जाने की इसे आखिर कैसे डाउनलोड करें ताकि हम भी बेस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सके
आज हम ये जानकारी उन लोगो के लिए लाये है जो लोग GB व्हाट्सप्प डाउनलोड करना चाहते है या इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते है ये जानकारी उन लोगो के लिए है और इस एप्लीकेशन में क्या क्या खास बात है आज हम जानेगे और ऐसी क्या खास बाते है जो सिंपल व्हाट्सप्प में नहीं है और इस GB व्हाट्सप्प में है तो जाते है शुरू से ।
हम में से कुछ लोग GB व्हाट्सप्प डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोरे में जाते है जैसे ही वो सर्च करते है GB व्हाट्सप्प तो उनके सामने कुछ दूसरी ही व्हाट्सप्प आने लगती है जो GB के नाम से व्हाट्सप्प आती है वो सब फेक होती है ये आपको पता होना चाहिए की जो GB व्हाट्सप्प है वो प्ले स्टोर में ही मिलती है और ना ही ये यहाँ से डाउनलोड होगा तो आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर आया होगा तो इसको कैसे डाउनलोड करेंगे तो इसको डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर में जाना है और वह सर्च बॉक्स में सर्च करना है तो जैसे ही आप सर्च करेंगे GB व्हाट्सप्प तो इनके लिंक्स आपके सामने दिखने लगेंगे मतलब ऐसी बहुत सी वेब साइट आपके सामने होगी जहा से आप जब व्हाट्सप्प डोनलोड कर सकेंगे लेकिन हम उन में से किसी एक वेब साइट को ओपन करते है तो तो हमरे सामने GB के बहुत सारे लिंक्स मिल जाते है तो हमे किसी एक लिंक पर क्लिक करना है जैसे ही हम इसपे क्लिक करते है तो हमारे सामने डाउनलोड का ऑप्शन आ जाता है तो आपको डाउनलोड के बटन पे क्लिक कर देना है तो जैसे ही हम उस डाउनलोड पर क्लिक करते है तो हमारे सामने एक मेसेज आएगा उस मेसेज को ध्यान से पढ़ लेना है और डाउनलोड करने से पहले इसको पढ़ लेना है और इसमें ऐसा लिखा होता है की ये जो एप्लीकेशन है ये आपके डिवाइज को हानि भी पहुंचा सकती है चूँकि ये ऐप प्ले स्टोर पर नहीं होने के कारण आप विश्वाश नहीं कर पाते है
लेकिन आपने रिस्क पे इसको डाउनलोड करें और ये सब आपके लिए असुरक्षित भी हो सकता है जैसे ही डाउनलोड पूरा हो जाये तो आप उस अप्लीकेशन को इनस्टॉल आकर ले जैसे आप कोई ऐप को प्ले स्टोर से करते है
GB व्हाट्सअप की कुछ खास बाते -
1 सिंपल व्हाट्सप्प में स्टेटस को हम डाउनलोड नहीं कर सकते है लेकिन GB में हम कर सकते है
2.वंही आप चाहते है की जब भी आप ऑनलाइन आये लेकिन किसी को दिखना नहीं चाहिए तो ये भी कमाल की बात है GB में जो की सिंपल व्हाट्सप्प में नहीं है ।
Comments
Post a Comment