कंप्यूटर को फोन से कंट्रोल करें
image-copyrightजी हाँ दोस्तों आज हम फिर आपके लिए लाये है एक शानदार ट्रिक जो की हमेशा की तरह होती एक दम सच और यूनिक तो दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे ट्रिक के बारे में जो आपके कंप्यूटर को मोबाइल से कण्ट्रोल कर सकता है ।
जी हाँ ये सच की हम अपने कंप्यूटर को फोन चला सकते है या कंट्रोल कर सकते है।
आज हम जानेगे की कैसे हम रेमोटे डेस्कटॉप कनेक्शन बनाकर हमारे कंप्यूटर को मोबाइल से ऑपरेट कर सकते है और अगर आप दूसरे व्यक्ति या दोस्त या किसी रिश्तेदार की या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद करना चाहते है जिसके कंप्यूटर में कुछ समस्या है तो आप दूर बैठे ही उसके कंप्यूटर को कैसे रिपेयर कर सकते है।
अपने कंप्यूटर में रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा यहाँ कॉर्नर में आपको एक ऑप्शन मिलेगा तो उसपे हम क्लिक करेंगे तो जितने भी आपने ऐप इनस्टॉल की है वो आपके सामने दिखने लगेगी फिर हम को क्लिक करना है क्रोम ब्राउज़र के वेब किट पे क्लिक करना है जहा आपको एक सर्च बार दिखेगा फिर आपको सर्च करना है होगा क्रोम रिमोट डेस्कटॉप और यहाँ सर्च करा लीजिए और उसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा ऐड क्रोम में और वह पर आपके सामने एक बॉक्स नजर आये तो उसपे क्लिक कीजिये और ऐड कर दे ऐसा करने के बाद ये जो ऐप है वो गूगल क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल होने लगेगी और इसे चलना बहुत आसान है और इनस्टॉल होने के बाद इस्पे क्लिक कीजिये और यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे ।
1 रिमोट असिस्टेंट
2 माई कंप्यूटर
अब आप किसी दूसरे व्यक्ति की मदद करना चाहते है तो और वो बहूत दूर बैठा है और उससे आप कोई टेक्निकल सपोर्ट देना चाहते है तो आपको पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और आप अपने ही कंप्यूटर को रिमोट ऑपरेट करना चाहते है तो दूसरा ऑप्शन चुने जिस पर माय कंप्यूटर लिखा हुआ है उसको गेट स्टार्ट पे क्लिक कर के स्टार्ट कर दीजिये और वह पर आपको एक और ऑप्शन दिखेगा इनेबल रिमोट डेस्कटॉप का यहाँ पर क्लीक कर दीजिये और जैसे आप क्लीक करेंगे तो आपको पिन डालने का ओशन मिलेगा तो यहाँ पर आपको कोई भी 6 डिजिट की पिन बनानी है जो आपको याद रह सके ताकि ये जो कनेक्शन है वो सुरक्षित तरीके से बने एक चीज आपको ध्यान रखनी है की आपकी ईमेल id ही आपके फोन में हो और वो ही आपके क्रोम ब्राउजर में भी हो ताकि आपके फोन से जो कनेक्शन बने सुरक्षित बने।
उसके बाद आपका रिमोट कनेक्शन बन जायेगा तो मोबाइल मेभी आपको रिमोट desktop ऐप इनस्टॉल करनी होगी जो की आपको प्ले स्टोर में मिल जाएगी ऐप इनस्टॉल होने के बाद उसे खोल दे और जैसे ही आप उससे खोलेंगे तो उसमे आपके डेस्कटॉप का नाम वह दिखाई देगा तो उसको वहा से कनेक्ट करने के बाद आप कंप्यूटर को मोबाइल से ऑपरेट कर सकते है ।
Comments
Post a Comment