मोबाइल फोन ज्यादा गर्म होने के कारण और इसके फटने का डर
जी हाँ दोस्तों आज एक बार फिर आपका स्वागत है हमारे टेक कुकरा में आज हम आपके बीच लाये है एक मजेदार फैक्ट जो बताएगा कि आपका फोन इतना ज्यादा गर्म क्यों होता है और किस कारण ये गर्म होता है और इसके गर्म होने से मोबाइल फोन को कितना नुकसान होता है और उस पर क्या असर पड़ता है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है कि हमारा फोन इतना ज्यादा गर्म क्यों होता है।
आज के समय में ये बात सबसे कॉमन है कि हमारा फोन इतना गर्म क्यों होता है और लगभग सभी फोन में ये समस्या रहती ही है कई बार क्या होता है कि हमारा स्मार्ट फोन कुछ ज्यादा ही गर्म होने लगता है ऐसे में कुछ लोगो को समझ में नहीं आता कि क्या टिप्स फॉलो करने चाहिए है फोन को वापस ठंडा करने के लिए या फिर अपने फोन को गर्म होने से बचने के लिए ये टिप्स फॉलो करें।
2. जब भी आपका फोन ज्यादा गर्म हो जाता है तो इसका ज्यादा उपयोग ना करें क्या है कि दोस्तों हम में कुछ लोग ऐसे है कि जब हमारा फोन हल्का सा भी गर्म हो जाता है तो हम लगातार फोन इस्तेमाल करते रहते है जिससे हमारा फोन और भी अधिक गर्म हो जाता है जिससे कि हमारे मोबाइल की बैटरी पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है और हमारे मोबाइल कि बैटरी जल्दी ही ख़त्म हो जाने लगती है और बैटरी ख़राब हो जाती है या फूल जाती है ।
जिसके कारण बैटरी फटने का खतरा नहीं बन जाता है जब भी आपका फोन हल्का सा गर्म हो तो जो आपके मोबाइल से नेट कनेक्ट है या कोई वाई फाई कनेक्ट है उसे बंद कर दे और थोड़ी देर के लिए फोन को किसी समान्य तापमान पर रख दे ताकि फोन ठंडा हो सके ताकि आपके फोन का तापमान सामान्य हो जाए और आपका उसका पुनः इस्तेमाल कर सके।
2. फोन को गर्म जगह से दूर रखे अगर आपका फोन सीधे ही किसी उस फोन पर गर्मी पड़ रही है और आप अपने फोन को किसी गर्म वातावरण में ले जाते है या आप अपने फोन को गाड़ी में शीशे के सामने रख के चले जाते है ऐसे में आपका फोन गर्म होने लगता है और फिर वही समस्या होने लगता है तो कोशिश करें कि आप अपने फोन को सीधे प्रकाश से हमेशा बचा कर रखे या फिर ऐसी जगह पे ना रखे जहा का तापमान बहुत ही गर्म हो।
3. फोन को स्विच ऑफ करें या पुनः चालू करे - जी हाँ दोस्तों आपका फोन कुछ ज्यादा ही गर्म होता हो तो ऐसे में आप अपना फोन स्विच ऑफ कर दे ताकि वो कुछ देर बाद सामन्य हो सके इससे क्या होता कि आपका फोन गर्म होता है तो इससे वो वापस ठंडा हो जाता है और उसका वापस उपयोग करे सके । यदि आपके फोन की बैटरी निकलती है तो कुछ देर के लिए बैटरी निकाल ले जब फोन वापस सामन्य हो जाये तो बैटरी लगा के पुनः चालू करें वो सामन्य से काम करने लगेगा तो हमेशा इन बातों का ध्यान रखे वरना इससे आप की जान का जोखिम बना रहेगा ।
Comments
Post a Comment