पुराने से भी पुराने मिटाये डाटा को रिकवर करें
जी हाँ दोस्तों आज एक बार फर हम आपके लिए लाये है एक ऐसा ट्रिक जिससे आपने अपना जितना भी डेटा जैसे फोटो वीडियो म्यूजिक और किसी भी प्रकार की फाइल्स जो की आपसे डिलीट हो गया या गलती से कर दिया तो आज हम लाये है एक मजेदार ट्रिक जिससे आप सभी डिलीट हुए फाइल्स और डेटा को वापस रिकवर कर सकते है या उससे वापस ला सकते है तो आइये इस पूरी जानकारी को जानते है ।
अक्सर आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट या कोई डाक्यूमेंट्स या फिर कोई फाइल्स पर कोई काम कर रहे होते है तो ऐसे में हम सभी लोगो को आदत है फाइल्स को सेव ना करने की सोचते है जब काम पूरा हो जाने के बाद सेव कर लेंगे कई बार ऐसा हो जाता है हमारा लेपटॉप सिस्टम है या कंप्यूटर अक्सर कभी-कभी अचानक अपने आप बंद हो जाता है या कई बार बिजली के जाने पर भी कंप्यूटर अक्सर बंद हो जाते है और जो सिस्टम भी उसके साथ बंद हो जाता है तो उसमे हमने जो भी काम करा होता है वो सारा का सारा का उड़ जाता है कई बार ऐसा भी भी हो जाता की हम हमारा डेटा किसी दूसरे स्टोरेज डिवाइज में कॉपी करते है तो अचानक वो कभी-कभी डिलीट हो जाता है या उड़ जाता है ऐसे में हम उसको वापस वापस लाने की कोशिश करते है लेकिन ला नहीं पाते है तो ऐसे में आपके कंप्यूटर जो डेटा डिलीट हो गया है तो आप आसानी से उसे रिकवर हो सकता है बस कुछ टिप्स को अपनाना होगा ।
इसमें आपके हार्डडिस्क हो या फोर्मेटेड हार्डडिस्क हो या किसी भी प्रकार का कोई भी डिवाइस हो तो आप इसमें से कोई भी डेटा फाइल्स को रिकवर कर सकते है यहाँ पे सबसे पहले आपको रिकवरी सॉफ्टवेयर को डोनलोड करना होगा इसके बाद इसको इंसटाल कर ले और इसे ओपन कर ले अगर आपको डेटा रिकवर करना है तो उसके एक्सटर्नल फाइल पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको अगले पेज पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको जो भी डिवाइज को रिकवर करना है उसको सेलेक्ट करें फिर आपको स्टार्ट पे क्लिक करना है जैसे ही आप स्टार्ट पे क्लिक करेंगे तो जो फाइल है वो स्कैन होना शुरू हो जायेंगे उसके बाद आपके जो फाइल है वो आपके सामने दिखाई देने लगेंगे फिर आप चाहे तो इससे रिस्टोर कर सकते है ।
यहाँ पर जो आपका डेटा है वो भी रिकवर हो जायेगा है और आपका डेटा कभी भी गलती से भी डिलीट हो जाये आपके पेन ड्राइव , हार्डडिस्क या कोई भी डिवाइज हो उससे जो आपका डेटा जैसे फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट या फाइल्स कुछ भी वो अगर 100 mb है तो वो फ्री में रिकवर हो जायेगा और यदि आपका डेटा 100 mb से अधिक है और आप पुरे हार्डडिस्क को रिकवर करना चाहते है तो आपको इस सॉफ्टवेयर का प्रो वर्जन खरीदना पड़ेगा जिसके आपको पैसे दे के खरदना पड़ेगा जिसे आप पूरा का पूरा कंप्यूटर हार्डडिस्क को रिकवर कर सकेंगे ।
Comments
Post a Comment