आखिर आपके मोबाइल में क्या खराबी ऐसे पता करें
image copyrightजी हाँ दोस्तों आज एक बार फिर हम आपके बीच में लाये है एक ऐसा टॉपिक जो आपके लिए बेहद आवश्यक है और जिससे आपके मोबाइल में जो भी कोई खराबी है जैसे फोन अटक रहा हो या बहुत ही धीमा चलता है और आपके फोन की बैटरी कम बैकअप रखती हो या आपका फोन ज्यादा गर्म होता हो तो आपको मालूम नहीं होता है की ये सब खराबियाँ आखिर कैसे होती कोनसा सॉफ्टवेयर क्या काम करता है ये आपको मालूम नहीं होता है तो दोस्तों आज हम आपको इन सभी चीजों की पूरी जानकारी देंगे जिससे आप अपने मोबइल की कोई भी खराबी का आसानी से पता लगा सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
दोस्तों कभी-कभी हमारे एंड्राइड फोन में कुछ खराबी आ जाती है जिससे वो चलना बंद कर देता है और जिसे हम चेक नहीं कर पाते की फोन के अंदर क्या खराबी है इसके अलावा कुछ लोग अपने दोस्तों या कोई रिस्तेदार से सेकंड हैंड फोन खरीदता है या मार्किट से कोई सेकंड हैंड फोन खरीदता है तो वहां पर जो उसके फंक्शन है या फिर कोई सेटिंग है उसको एक-एक कर हम चेक करने बैठ जायेंगे तो घंटो तक हम उससे ना ही देख पाएंगे और ना ही ढूंढ पाएंगे तो ऐसे में दोस्तों अगर आप फोन के सारे फीचर एक ही जगह कुछ मिंटो में चेक कर पाए तो कैसा होगा जी हाँ दोस्तों ये सब संभव है ।
यहाँ पर हम आपको एक ऐसा अप्लीकेशन बताएंगे जो किसी भी प्रकार के फोन की सारी खराबी और उसके फीचर आपको दिखा देंगे और उस फोन में क्या खराबी और क्या सही है ये सिर्फ एक ऐप की मदद से आपको पता चल जायेगा उस ऐप का नाम है टेस्ट एम इसको इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करेंगे तो आपको यहाँ पर कई सारे ऑप्शन देखए जायेंगे स्क्रीन साउंड मोशन आदि सभी फीचर के टेस्ट के लिए दिए गए है जैसे हम स्क्रीन टेस्ट पे क्लिक करेंगे तो हमारे सामने एक कलर स्क्रीन दिखाई जाएगी जिसे हम उस कलर को टच कर के पूरा हटाना है जिसको हमें 24 सेकिंड में हमें वो काम पूरा करना होगा जैसे हमारी स्क्रीन का टेस्ट पूरा होगा उसमे यदि इससे ज्यादा समय लगे तो मान लेना की स्क्रीन में थोड़ी खराबी है और ये आपको एक मेसेज दिखा देगा की आपकी फोन की स्क्रीन कैसी है और जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो वो आपको ब्लूटूथ दिखायेगा जिसे आप स्टार्ट कर के देख सकते है की ब्लूटूथ काम कर रहा है की नहीं
इन सभी के अलावा आप फोन के स्पेसिफिकेशन भी चेक कर सकते है और बाकि आप फोन में कितना इंटरनेट स्पीड है वो भी आप चेक कर सकते है और यदि आपको बैटरी के बारे में जानना है तो बैटरी वाले ऑप्शन को टच करे वो आपको दिखा देगा की आपकी बैटरी अभी कितने प्रतिशत है और इसके साथ ये फोन के तापमान और बैटरी की हेल्थ भी बता देगा ।
ये सबसे उपयोगी सुचना है जोकि ये आपको आगे भविष्य में भी काम आएगी ।
Comments
Post a Comment