सैमसंग मोबाइल्स में सॉफ्टवेयर कैसे डालते है आज ही सीखे
image copyrightजी हाँ दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है एक मजेदार टॉपिक जिससे जानकार आप भी हमारे इस टॉपिक को पसंद करेंगे क्योकि अक्सर सैमसंग के मोबाइल्स में सॉफ्टवेर उड़ने का खतरा बना रहता है और ज्यादातर ये समस्या सैमसंग के फोन में ज्यादा देखने को मिलती है की सैमसंग फोन में सॉफ्टवेयर उड़ जाता है और यदि हम मार्किट से इससे बार-बार सॉफ्टवेयर डलवाये तो हमारे लिए बहुत महंगा साबित है
इसलिए आज हम आपके लिए लाये है एक ऐसी ट्रिक जिससे आप घर पर ही सैमसंग के फोन सॉफ्टवेयर डाल सकते है तो आइये दोस्तों इसके बारे में विस्तार से जानते है ।
क्या आपके पास भी है सैमसंग के फोन जिससे भी सॉफ्टवेयर की समस्या है जिससे वो बार-बार स्विच ऑफ हो जाता है और जब आप उस फोन को चालू करते है तो वो चालू नहीं होता है और वह पर आपको सिर्फ सैमसंग का नाम दिखाई देता है तो अगर आपके फोन के साथ भी ऐसा होता है तो आप बहुत आसानी से अपने फोन में घर बैठे सॉफ्टवेयर डाल सकते है और फोन को वापस चालू कर सकते है ।
सैमसंग फोन में सॉफ्टवेयर डालने के लिए आपके पास कुछ खास चीजे होना बेहद ही जरुरी है जैसे आपके पास एक कम्प्यूटर या लेपटॉप सिस्टम होना आवश्यक है इसके अलावा आपके पास डेटा केबल होना भी जरुरी होता है जिससे आपने अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कर सके और इसके अलावा आपके पास एक सबसे तेज इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है ताकि आप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सके और इसके अलावा आपके पास जो फोन है उसकी बैटरी 50% होनी जरुरी है ।
1.रोम डाउनलोड- जी हाँ दोस्तों अगर आपके फोन में सॉफ्टवेयर को इंसटाल करना है तो पहले आपको उसमे रोम डाउनलोड करना जरुरी है जिससे हम सॉफ्टवेयर कहते है यहाँ पर ध्यान रखे की आपके फोन के सही मोडल के अनुसार ही रोम को डाउनलोड करें और इससे फ़्लैश करना होगा इसके लिए आपको गूगल में सर्च करना होगा स्टॉक रोम डाउनलोड फॉर सैमसंग और उसके आगे अपने फोन का मोडल उसके बाद में सर्च करें और उसके बाद आपको कई सारी वेब साइट मिल जायेंगे जिसमे एक को सेलेक्ट करे और उसमे आपको आपके फोन के मोडल के अनुसार उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर ले और वहा पर आपको एक दिनांक दी होगी दी होगी जो नए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ले और जिसे ही आप डाउनलोड पर क्लिक करते है तो आपको डाउनलोड का लिंक मिल जाता है उसे आप डाउनलोड कर ले ।
2.ओडिन सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंसटाल करे - जी है जैसे वो सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाये उसके बाद आप इसको अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले ।
3.सैमसंग USB ड्राइव अपने फोन में डाउनलोड कर ले - जिससे आप मोबाइल में सॉफ्टवेयर को लोड कर सके इन सभी के बाद फोन में ओडिन मोड चालू कर ले आपको ओडिन मोड चालू करने के लिए आपके फोन को स्विच ऑफ करना होगा उसके बाद आपके फोन के वॉल्यूम डाउन यानि निचे का बटन और होम बटन और पावर बटन को एक साथ दबा के रखना है जब जब तक स्क्रीन चालू न हो जाये तब ये चालू हो जाए तो आपको वॉल्यूम अप बटन प्रेस करना है इससे आपके फोन में जो भी ओडिन मोड है वो चालू हो जायेगा इसके बाद आप अपने फोन के फ़्लैश कर सकते है ।
और इसके बाद आपको अपने फोन को डेटा केबल से कंप्यूटर से कनेक्ट करना है और कंप्यूटर में ओडिन सॉफ्टवेयर को चालू करना है उसके बाद आपको एपीआई पर क्लिक करना है और उसमे आपको रोम वाला सॉफ्टवेयर सेलेक्ट करना है और वहा पर आपको mb को स्टार्ट करना है जिसके बाद आपको सॉफ्टवेयर डालना शुरू हो जायेगा उसके बाद आपको पास का मेसेज आएगा उसके बाद आपका फोन अपने आप ही रीस्टार्ट हो जायेगा और आपका फोन तैयार हो जायेगा ।
Comments
Post a Comment